"Saathi Anubhav," a captivating series where we delve into the experiences of our dedicated Saathi partners. Join us as we explore their remarkable journeys, insights, and the impactful role they play in our mission of Helping Farmers Win.
Here are excerpts from our conversation with our youngest partner - Dhanaram Beniwal, an AgroStar Saathi partner based out of Rajasthan:
How did you come to know about AgroStar and what inspired you to join our mission?
I first connected with AgroStar in 2018 as a farmer. While watching YouTube, I came across the AgroStar app and decided to download it. I created my profile on the app, started exploring different products, and stumbled upon the yellow tarpaulin with Tarplus. I clicked on it, saw its details, and clicked on the purchase option. After a while, I received a call from AgroStar confirming my address. I confirmed, placed the order, and received home delivery within 3 to 4 days. The quality of Tarplus was excellent, and it instilled my trust in AgroStar. This experience motivated me to start a shop. I completed my degree, and opened my own AgroStar ki Lal Dukan.
Any experiences as a farmer or conversations as a Saathi partner that you would like to share after joining AgroStar?
Being associated with AgroStar as a farmer, I have shared my own experience. I joined AgroStar in 2018 as a farmer and first tried Tarplus, which had exceptional quality. I then started receiving advice from Agri Doctors regularly. I used Sulfur 90G at first and later switched to Stellar, which yielded great results. During those times, I was in 9th grade and my father, a farmer himself, noticed improvements in crop yield. He was happy, and I soon connected around 65 to 70 farmers to AgroStar. They also experienced positive results and now continue to buy products independently. Farmers are happy with the product results, and the demand for AgroStar own brand products is high. Farmers appreciate the convenience of getting products from the store instantly and are benefiting from tools like Scan & Earn.
How has your personal and professional life changed after becoming an AgroStar Saathi?
Becoming an AgroStar Saathi has brought me a new identity in society, filled with respect and recognition. People often praise me for starting my business at a young age. I feel a sense of pride and achievement as I'm helping fellow farmers in a unique way. When I step out, people admire me for my association with AgroStar. Farmers even share their successes with me, and it brings me immense joy. My professional and personal life has positively transformed, and I'm truly grateful to AgroStar.
What do your family and relatives think about you working with the AgroStar family?
Joining AgroStar has earned me immense respect and admiration from my family and relatives. They believe that my association with AgroStar has been a remarkable decision. My father was approached by a fellow farmer who praised me for my business achievements and the benefits he received from AgroStar. My family, especially my mother, is delighted with the positive feedback and recognition that I'm receiving.
Do you have any dreams or aspirations that you believe AgroStar is helping you achieve?
My dream was to become a successful businessman and contribute to the welfare of society, particularly helping the underprivileged. I aspire to bring honour to my father's name and lead a prosperous life. I'm proud to say that AgroStar is helping me realize these dreams. The blessings from the farmers are heartwarming, and I am truly content.
What message would you like to give to those who wish to become an AgroStar Saathi partner?
Based on my experience, I would advise anyone aspiring to enhance their business and progress to consider AgroStar. It's an excellent company that not only supports business growth but also teaches us to help farmers in a unique way. AgroStar provides continuous assistance, introduces new features for business expansion, and offers premium quality products. Join AgroStar and witness the transformation in your business.
Is there a team member from AgroStar whom you would like to mention, who has inspired you to positively transform your AgroStar journey?
In AgroStar, Jyoti Saran has played a crucial role in mentoring me and helping me become an AgroStar Saathi Partner. Also, my relationship manager, Shri Maniram Ji, provides me with constant support and assistance round the clock. They provide information about AgroStar's own brand products and offer new ideas to grow my business. I'm thankful to my entire AgroStar team for their valuable guidance, and I deeply appreciate their dedication and support.
Heartfelt gratitude to my entire AgroStar team 🙏🙏
You can read the story in Hindi as well:
एग्रोस्टार के बारे में आपको कैसे जानकारी प्राप्त हुई और आपको क्या प्रेरणादायी रहा हमारे मिशन में जुड़ने के लिए?
एग्रोस्टार से मै सर्वप्रथम 2018 में जुड़ा था एक किसान के रूप में मैं यूट्यूब देख रहा था तभी एग्रो स्टार ऐप डाउनलोड करने के लिए आई अभी मैंने एग्रोस्टार एड डाउनलोड किया एग्रोस्टार ऐप में मेरी प्रोफाइल बनाई मैं एग्रो स्टार में अलग-अलग प्रोडक्ट देखने लगा और मेरे सामने येलो कलर की तारप्लस की त्रिपाल आई तभी मैंने उस पर क्लिक किया और उसको देखा और खरीदेने वाले ऑप्शन पर मैंने क्लिक किया थोड़ी देर बाद में मेरे पास कॉल आया अपने एग्रोस्टार से उन्होंने मुझे बताया कि एग्रोस्टार का 28*32 साईज पर तिरपाल पर ऑफर है मैंने मेरा एड्रेस कंफर्म करवाया और मैंने आर्डर मेरा कंफर्म करवा दिया फिर मेरे 3 से 4 दिन के बाद मुझे होम डिलीवरी मिली अपने एग्रोस्टार के अधिकारी ने दे दिया था उस कि तिरपाल की क्वालिटी बहुत बेस्ट थी , अभी तक मेरे पास वो त्रिपाल है , उससे भरोसा बन गया एग्रोस्टार पे , फिर मैंने दूकान चालू करने के बारे में सोचा , डिग्री लिया और दुकान चालू किया एग्रोस्टार की लाल दूकान , पूरी जानकारी ली अधिकारी से!
ऐसा कोई अनुभव जो किसान मित्र का हो या कोई बातचीत जो साथी मित्र के तोर पे जुड़ने के बाद की हो जो आप हमारे साथ सांझा करना चाहेंगे ?
मैं एग्रोस्टार का किसान रह चुका हूं मैं मेरा खुद का अनुभव शेयर करता हूं एग्रोस्टार से किसान के रूप में ही जुड़ा था 2018 में और मैंने पहले त्रिपाल लिया था उसका बहुत बेस्ट क्वालिटी था उसके बाद में मेरे को एग्री डॉक्टर से रोज मुझे सलाह मिल जाती थी मैंने सल्फर लिया था 90 जी और उसके बाद में मैंने स्टेलर लिया था उनका रिजल्ट लिया था इनका रिजल्ट बहुत अच्छा रहा था मैं उस टाइम क्लास 9वी में पढ़ रहा था तब जुड़ा था मेरे पापा जी चौधरी है गांव के तो मेरे घर में किसानों का होगा आवागमन ज्यादा रहता है तब मेरे घर में पड़ी दवाइयां देखी एग्रोस्टार की और मैंने उनको रिजल्ट रिजल्ट बताया और अपनी दवाइयों के बारे में मैंने बताया तब वह भी खुश हुए और मेरे से जुड़ने लगे और मैंने करीबन 65 से 70 किसान जोड़ दिए और उनको मैंने अपने एग्रोस्टार के प्रोडक्ट का रिजल्ट दिलवाया और वह भी किसान बहुत खुश हुए अभी मैंने जो है वह परमानेंट ही किसान आगे जोड़ रहे हैं और भी वह खरीदारी खुद कर रहे हैं , किसान बहोत खुश है प्रोडक्ट के रिजल्ट से , लोगों की डिमांड बहोत ज्यादा है एग्रोस्टार ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को , किसानो को दूकान से उसी समय प्रोडक्ट मिलने लगा तो उनकी ख़ुशी बढ़ गयी , किसान बोलते है उनको स्कैन एंड अर्न का फायदा भी बहोत अच्छा हो रहा है! मुझे किसान आके बोलते है एग्रोस्टार के प्रोडक्ट्स बहोत अच्छे है , तो मुझे बहोत गर्व होता है की में एग्रोस्टार परिवार का हिस्सा हु!
एग्रोस्टार साथी मित्र जुड़ने के बाद आपके पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में क्या बदल आया है ?
एग्रोस्टार साथी मित्र जुड़ने के बाद मुझे मेरे एक समाज में नई पहचान मिली जो बहुत ही अच्छी मिली है मेरे को सम्मान मिला है मुझे लोग बोलते हैं आपने कम उम्र में ही अपना बिजनेस किया है ये बहुत अच्छा है मुझे समाज में बड़ा पद मिला है अपने किसान भाइयों की मदद करना एक नए अंदाज करना है तब मैं अपने आप को एग्रोस्टार साथी पार्टनर गौरवशाली महसूस करता हूं , कही भी में बाहर जाता हु तो सब लोग मुझे बहोत सन्मान देते है , किसान भाई मुझसे बोलते है ना की बहोत अच्छी फसल है मेरी तो मुझे बहोत अच्छा लगता है की एग्रोस्टार की लाल दूकान की सब तारीफ़ कर रहे है , मेरा बिज़नेस दिन बी दिन बढ़ रहा है , मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ में सकारात्मक बदलाव हुआ है , उसके लिए में एग्रोस्टार का आभारी हु !
आपके परिवार और रिश्तेदारों को कैसा लगता है की आप एग्रोस्टार परिवार के साथ काम कर रहे है ?
मेरे एग्रोस्टार जुड़ने से मेरे परिवार के लोग और मेरे रिश्तेदार बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं मेरे परिवार और रिश्तेदार सोचते है कि मेने एग्रोस्टार से जोड़कर बहुत अच्छा किया है , एक बार मेरे पिताजी को एक किसान बोलै की आपका बेटा बहोत अच्छा काम कर रहा है , रिजल्ट वाली प्रोडक्ट्स हमें दे रहा है , तो मेरे पिताजी बहोत खुश हुए , उनको मुझ पे गर्व है ! मेरी माताजी भी बहोत खुश है , लोग घर पे आके तारीफ़ करते है
आपके ऐसे क्या सपने या धेय है जो आपको लगता है की एग्रोस्टार पुरे करने में मदत कर रहा है ?
मेरा सपना मुझे एक बड़ा बिजनेसमैन बनना था और साथ ही मैं लोगों की मदद करना है गरीब लोगों की मदद करना है मेरे समाज में बड़ा पद हासिल करना है और पिताजी का नाम रोशन करना है ठाट बाट से जिंदगी जीना है और अच्छी गाड़ी और अच्छा बड़ा घर होना और आज में अपने सारे सपने पूरा कर रहा हु , उसमे एग्रोस्टार का में बहोत आभारी हु , किसानो की दुवाए मुझे मेरे परिवार को मिल रही है , में बहोत खुश हु !
जो एग्रोस्टार साथी मित्र बनना चाहते है उनको आप क्या सन्देश देना चाहेंगे ?
मैं मेरे अनुभव से कहना चाहूंगा अपने बिजनेस में बढ़ोतरी करना और बिजनेस को आगे ले जाने के लिए एग्रोस्टार अपने लिए बहुत बढ़िया है साथ ही अपने किसान भाइयों की मदद के लिए एक नए अंदाज में मदद करना सिखाता है और अपने लिए एग्रोस्टार 24 घंटे सेवा में रहते हैं अपने एग्रोस्टार के साथी पार्टनर बनें और अपने बिजनेस को प्रगति की ओर ले जाने के लिए एग्रोस्टार अपने लिए पूरी मदद करेगा बिजनेस में बढ़ोतरी करने के लिए अपनी मदद करने के लिए नए-नए फीचर लॉन्च करता है जिसे अपने बिजनेस में बहुत ही लाभदायक साबित होता है अपने एग्रो स्टार के साथ जुड़िए और अपने बिजनेस को आगे ले जाइए
आप एग्रोस्टार में से किसी टीम मेंबर का नाम लेना चाहेंगे जिसने आपको एग्रोस्टार जर्नी में सकारात्मक बदल करने में प्रेरित किया है ?
मैं मेरे एग्रोस्टार टीम में ज्योति सारण मेरी मदद की मेरे को साथी पार्टनर बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है और मेरे साथी रिलेशनशिप्स मैनेजर श्री मणीराम जी मीणा मेरी हर संभवत मदद करते हैं और मेरे लिए 24 घंटा मदद करते हैं और मुझे बिजनेस को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करते हैं नए-नए आइडिया देते हैं अपने एग्रोस्टार के सारे अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के बारे में जानकारी भी देते हैं मुझे एग्रोस्टार परिवार का एक हिस्सा मानते हैं मैं धन्यवाद करता हूं मेरे एग्रोस्टार टीम को इतने अच्छे साथी रिलेशनशिप मैनेजर दिए मैं आपका आभारी रहूंगा और एग्रोस्टार कि पूरी टीम मेरी मदद करती है उसके लिए तहे दिल से आभार
धन्यवाद मेरी पूरी एग्रोस्टार टीम को 🙏🙏
Comments